9956 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा, छूटे बच्चों को घर में पिलाई जाएगी दवा

Dec 17, 2023 - 18:09
 0  30
9956 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा, छूटे बच्चों को घर में पिलाई जाएगी दवा

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में एक सप्ताह के दौरान विभागीय कर्मचारियों के द्वारा 9956 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे दवा पीने से छूट गए हैं, उनके अभिभावकों से मिलकर छूटे बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। मालूम हो की 10 दिसंबर से 33 टीमों के द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाने का अभियान शुरू किया गया था। दिनांक 11 से 16 दिसंबर तक 6 टीमों के द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गए थे। डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि जिन 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा नहीं पिलाई गई है उन छूटे बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है। चिकित्साधिकारी तथा विभागीय टीम के द्वारा छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow