कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिदों में जुमे की नमाज सम्पन्न

अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)।
कालपी/जालौन भारतीय संसद में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद शुक्रवार को स्थानीय नगर में स्थित आधा दर्जन मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार तथा एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार ने कालपी के धर्म स्थलो के आसपास तथा सार्वजनिक स्थानों में घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वक्फ संशोधन विधेयक के बाद शुक्रवार को सुबह से ही मस्जिदों के बाहर तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों, फुल पावर चौराहा में प्रशासन तथा पुलिस के जवानों की तैनाती रही।खानकाह मुहम्मदिया दरगाह में शाही मस्जिद में मुफ्ती-ए-शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती ने नमाज अदा कराई। बड़ा बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद में मौलाना नजमुल हुदा की इमामत में दोपहर एक बजे हजारों नमाजियों के द्वारा नमाज अदा की गई। बड़ी मस्जिद में इमाम हाफिज अब्दुल कलाम ने हजारों नमाजियों को नमाज पढ़ाई। मुड़िया गुम्बद मस्जिद में इमाम हाफिज दावर रजा की इमामत में, मखदूमिया मस्जिद में इमाम मौलाना जियाउद्दीन की इमामत में नमाज अदा की गई। तहसील मस्जिद, खजूर वाली मस्जिद, शुभान मस्जिद हरीगंज में सम्पन्न हुई। जुमा की नमाज को लेकर मस्जिदो के आसपास सतर्कता बरती गई। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह,सीओ अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थानेदार तथा पुलिस जवानों की तैनाती रही। खुफिया एजेंसियों के कर्मचारी भी मुस्तैदी से ड्यूटी करते रहे
What's Your Reaction?






