निपुण भारत मिशन के तहत अध्यापकों को दिया एफएलएन प्रशिक्षण
कोंच(जालौन) -परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को निपुण भारत मिशन के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया।बी आर सी कार्यालय पर शुक्रवार से प्रारम्भ हुए प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के एआरपी मनीष कुमार तथा देवेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती दिक्कतों के बाद लगातार यह आयोजन सुचारू रूप से चल रहा है और अध्यापक भी इसमें पूरा उत्साह दिखा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों को हिदी और गणित के अलावा अंग्रेजी विषय को पढ़ाने का भी तरीका बताया गया है। उनके मुताबिक हर सत्र की शुरुआत में अध्यापकों की एक पूर्व परीक्षा जाता है जिसमें उन्हें दस प्रश्नों के उत्तर चार विकल्पों में से चयन करके लिखने होते हैं अध्यापकों को इस प्रशिक्षण का कितना फायदा मिल रहा है प्रशिक्षण शिविर में पहले बैच में 50-50 की संख्या में अध्यापकों को चार दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है निपुण भारत में केवल भाषा और गणित पर केंद्रित किया जा रहा है इस दौरान रंजन गोस्वामी रुचिर नायक धर्मेंद्र बबेले जीतू गुप्ता दीप्ति गुर्जर उपमा निरंजन अभिलाषा सुशील पटेल शैलेन्द्र मिश्रा बृजबिहारी आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?