घर में लगी आग से किसान का लाखों का नुकसान
कोंच(जालौन)- कोतवाली अन्तर्गत ग्राम घुसिया में किसान के घर में आग लगने से 80 हजार रुपये की जमा पूंजी एवं सोने चांदी के जेवरात तथा डेढ़ लाख रुपये का मैंथा तेल जलकर नष्ट हो गया पीड़ित किसान ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
ग्राम घुसिया निबासी किसान होशियार खान शुक्रवार को जब घर से बाहर गए हुए थे तो उनके घर के पीछे के हिस्से में बने एक कच्चे कमरें में अचानक आग लग गयी इस कमरे में वह खेती की उपज का 120 लीटर मैंथा तेल कैनो में भरकर रखे हुए थे जिसके कीमत डेढ़ लाख रुपये थी सोने चांदी के जेवरात भी एक बक्से में थे और उसी में 80 हजार रुपये नगद उन्होंने रखे हुए थे इन 80 हजार रुपये उन्हें भैस बेचे जाने पर मिले हुए थे जिन्हें उन्होंने एक दूसरी भैंस खरीदने के लिए जो सहेजकर रख हुए दिये थे बीती 16 दिसम्बर को घर में फलदान की रस्म हुई थी जिसमें शामिल होने के लिए होशियार खान के दो विवाहित पुत्रियां नसरीन व आसमीन आयी हुई थी जिन्होंने अपने सोने चांदी के जेवर मंगलसूत्र कान के बाला झुमकी पायले आदि एक लाख रुपये लगभग बताई गई है वह भी बक्से में रखे हुए थे शुक्रवार को अचानक उस कमरें में आग लगी जो मैंथा रखे होने के कारण और भड़क गई जिसमें उसका सभी उक्त सामान जल कर राख हो गया गांव बालो मिलकर बहुत देरबाद आग पर काबू पाया फायर बिग्रेड का वाहन सूचना के उपरांत भी वहां नही पहुँचा लेखपाल एवं कानूनगों ने वहां पहुचकर अपनी जांच रिपोर्ट बनाई।
What's Your Reaction?