ग्राम पडरी आंगनबाडी केंद्र पर बी एच एन डी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पडरी स्थित आंगनबाडी केंद्र पर दिन बुधवार को सरकार द्वारा संचालित बी एच एन डी कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम में ए एन एम उमेश कुमारी ने गर्भवती महिलाओं की जांच करते हुए बच्चों का वजन लिया गर्भवती महिला एवं बच्चों और उनका टीकाकरण किया गया वहीं स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ब्लड प्रेशर सुगर आदि की भी जांच की गई कार्यक्रम में आगनवाड़ी सीमा सचान ने आये हुए लाभार्थियों को बायरल फीबर एवं संचारी रोग के बारे में सलाह दी उन्होंने यह कहा कि सर्द गर्म मौसम से जुखाम बुखार जैसे रोग के बारे में भी जानकारी दी अपने बच्चों का खान पान का बिशेष ख्याल रखे और डेंगू जैसी बीमारी मच्छरों से फैल रही उससे बच्चों को खतरा बना रहता है वहीं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गयीं दबा का भी बितरण किया गया इस दौरान आंगनबाडी सीमा सचान, आशा आरती अहिरवार, सहित ग्राम की महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
What's Your Reaction?