टावर की बैटरी सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोंच(कैलिया) थाना कैलिया पुलिस ने दिन बुधवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र ग्राम पीपरी कला में स्थित इंडस टावर से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा पूर्व में बैटरी चोरी कर ली गयीं थी जिस पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 27/2023 धारा 379 आई पी सी में दर्ज किया था जिसके लिए पुलिस टीम ने अपने मुखबिरों का जाल फैला रखा था और दिन बुधवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पीपरी कला को जाने वाले रास्ते से पुलिस के पास से 8 अदद टावर बैटरी सहित छोटू उर्फ इसरईन पुत्र शाबुद्दीन उर्फ लल्ला उम्र करीब 20 बर्ष और शफीक उर्फ कल्लू पुत्र रफीक उम्र करीब 21 बर्ष निवासीगण मुहल्ला मालवीय नगर कोतवाली कोंच को एक अदद टेम्पो सहित 18सौ 70 रुपये नगद गिरफ्तार कर लिया जिसमें 7 अदद बैटरी मुकद्दमा संख्या 27/23 थाना कैलिया व एक अदद बैटरी मुकद्दमा संख्या 126/23 थाना कदौरा और 18 सौ 70 रुपये नगद मुकद्दमा संख्या 126/23 थाना कदौरा व मुकद्दमा संख्या 206/23 थाना जालौन से सम्बंधित चोरी की टावर बैटरी बेचने से प्राप्त हुए थे वहीं अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि बांकी बैटरी बेचने से बचे रुपये हम लोगों ने शौक व जरूरतों में खर्च कर दिए वहीं पुलिस ने बताया कि अभी इनके दो साथी अरबाज पुत्र अजमेरी राईन निबासी मुहल्ला मालवीय नगर कोंच व मनुआ उर्फ वेहना पुत्र अज्ञात निवासी मुहल्ला आजाद नगर कोंच के साथ मिलकर पीपरी टावर से 7 कदौरा के ग्राम उदनपुर जिओ टावर से 3 और थाना जालौन के ग्राम भिटारा जिओ टावर से 3 बैटरी चोरियां की थी पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास बताते हुए कहा कि मुकद्दमा संख्या 277/2021 जुआ अधिनियम थाना कोंच व मुकद्दमा संख्या 57/2023 धारा 379/411 आई पी सी व 207 एम बी एक्ट दर्ज है।
What's Your Reaction?