ई रिक्शा पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल
कोंच (जालौन) - धन्जा बंगरा मार्ग पर ई रिक्सा पलट जाने से चालक दबकर घायल हो गया जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जालौन कोतवाली अंतर्गत ग्राम जीपुरा निबासी सर्वेश कुमार अपने ई रिक्सा में सबारिया लेकर ग्राम धन्जा छोड़ने के लिए जा रहा था जब उसका ई रिक्सा ग्राम धन्जा के पास पहुचा ही तो सड़क पर गड्ढे होने के कारण वह असंतुलित हो गया और वह पलट गया और चालक उसके नीचे आकर दबकर गया जिसमें महिला पुरुष सवार थे चालक सर्वेश गम्भीररूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों ने सीएचसी पहुचाया जहाँ उसको प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सको ने रेफर कर दिया।
What's Your Reaction?