सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

Dec 23, 2023 - 17:11
 0  46
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

कोंच(जालौन) शासन द्वारा पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किये जा रहे हैं इसी के अनुपालन में दिन शनिवार को उरई रोड स्थित शैक्षणिक संस्था मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में कोतवाल क्राइम विजय बहादुर सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह और विद्यालय परिवार द्वारा छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और इसके उपरांत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकलते हुए लोगों को जागरूक किया प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में दिन शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह की गोष्टी आयोजन के दौरान कोतवाल क्राइम ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए और हमें ओवरटेक करते समय आगे और पीछे वाहनों को देखते हुए जगह मिलने पर ही निकलना चाहिए वहीं वाहनों में रिफ्लेक्टर का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि कोहरे में आने जाने वाले वाहनों को रिफ्लेक्टर के कारण आगे चलने वाले वाहनों की स्थिति का सही पता चल सके क्योंकि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है ऐसे ही यातायात नियमों की जानकारी देने के उपरांत छात्र एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर से रैली निकालकर मुख्य मार्ग होते हुए मारकंडेश्वर तिराहा पर पहुंचकर नुक्कड़ कार्यक्रम में तब्दील हो गयी जहां पर विद्यालय के छात्र छत्राओं द्वारा आने जाने वाले बाहन चालकों को यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow