कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
कोंच जालौन नगर के मोहल्ला गोखले नगर में सोनू तिवारी के बाढा में आयोजित श्री मद भागवत कथा में सभी भक्तों को भागवताचार्य श्री श्री1008 संत श्री उमेश दत्त गिरी शांडिल्य महाराज नोदेवालय शक्ति पीठ एरच झांसी द्वारा पंचम दिवस की कथा श्रवण कराई गई जिसमें श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया महाराज ने कहा धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन मन धन से सेवा भक्ति करे वही आज के समय मे धनवान है परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव है कथा व्यास ने कहा कि वास्तविकता में श्री कृष्ण केवल ग्वाल बालो के सखा भर नही थे बल्कि उन्हें दीक्षित करने वाले जगद्गुरु भी थे भगवान श्री कृष्ण ने उनकी आत्मा का जागरण किया फिर सुंदर जीवन जीने का अनूठा पाठ पढ़ाया। इस मौके पर श्याम नरेश अवध नरेश शिव नरेश अंकुर हर्षवर्धन तिवारी सोनू, गोपाल केशव कार्तिकेय राज वर्धन प्रतीक संतोष सोनी दीपक अग्रवाल मुकेश अग्रवाल वल्लु सोनी रामचन्द्र पिपरिया साकेत शांडिल्य सहित समस्त तिवारी परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?