ग्राम कनासी व कन्हरी में ओ टी एस कैम्प का हुआ आयोजन

Dec 9, 2023 - 17:20
 0  140
ग्राम कनासी व कन्हरी में ओ टी एस कैम्प का हुआ आयोजन

कोंच(जालौन) बिधुत विभाग द्वारा बकाया दारों को आसान किस्तों में बिधुत मूल्य जमा किये जाने के लिए ओ टी एस योजना संचालित की जा रही है जिसके किर्यान्वयन हेतु नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्पों का आयोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है इसी योजना के तहत दिन शनिवार को उपखण्ड कार्यालय के अधीन ग्राम कनासी व कन्हरी में ओ टी एस कैम्प का आयोजन उपजिलाधिकारी अतुल कुमार के नेतृत्व में किया गया जिसमें 35 ओ टी एस रजिस्ट्रेशन किये गए वहीं विजिलेंस टीम(बिधुत)के साथ मेगा डिस्कनेक्शन अभियान भी चलाया गया जिसमें करीब 50 कनेक्शन विच्छेदित किये गए इस दौरान एस डी एम ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि बिधुत विच्छेदन से बचने के लिए अपने बिधुत बकाया मूल्य को जल्द से जल्द जमा करें और सरकार द्वारा संचालित ओ टी एस योजना ने रजिट्रेशन कराकर योजना का लाभ लें इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य अवर अभियंता अंकित साहनी व अमन पांडेय लिपिक हरिओम उज्ज्वल तिवारी सहित विजिलेंस टीम व बिभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

कल होगा नगर में मेगा बिधुत कैम्प का आयोजन

50 हजार से ज्यादा बकायादारों के काटे जाएंगे बिधुत संयोजन-एस डी ओ

दिन रविवार को नगर में बिधुत मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है उक्त जानकारी उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने देते हुए बताया कि ओ टी एस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्तओं से राजस्व बसूली की जाएगी जिसमें बिशेष रूप से 50 हजार से ज्यादा बकायादारों से राजस्व बसूली की जाएगी और उनके बिल जमा न किये जाने पर उनके बिधुत कनेक्शन विच्छेद कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी एस डी ओ ने बिधुत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन बिधुत उपभोक्तओं का बिधुत मूल्य बकाया है ऐसे उपभोक्ता ओ टी एस योजना का लाभ लेते हुए बिधुत मूल्य अभिलंब जमा करें और परेशानियों से बचें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow