गार्डनर न होने के कारण हाई टेंशन लाइन ने एक किसान की ली जान

कोंच (जालौन) ग्राम से नगर में आकर बच्चों को शिक्षा दीक्षा दिलवाना किसान ने सोचा था जिससे पढ़ लिखकर उसका सहारा बन सकें लेकिन बिधुत बिभाग द्वारा आवासीय क्षेत्र में गार्डनर न लगाएं जाने के कारण टूटी एच टी लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी और सहारे को बेसहारा छोड़ चला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नदीगांव रोड स्थित बाबू पैलेस के पास अनूप गुर्जर पुत्र राम लला गुर्जर निवासी अम्बरगढ़ उम्र करीब 35 बर्ष किराए के मकान में रहकर एक साल पूर्व अपने बच्चों को पढ़ाने आया था और परिवार के साथ रहकर अपने दो बच्चों जिसमें एक लड़का व एक लड़की को शिक्षा दिला रहा था और सोचा था कि पढ़ लिखकर बुढापे का सहारा बनेंगे घटना दिनांक 30 जून 2025 समय करीब दोपहर 02 बजे की है जब अनूप घर के नजदीक ही खड़ा था तभी अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर अचानक से अनूप के ऊपर गिरा जिसकी चपेट में आने से अनूप बुरी तरह घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बाबू पैलेस के पास हाई टेंशन लाइन में लगातार फाल्ट हो रहा था जिसकी सूचना बिधुत बिभाग के दी गयी थी लेकिन इसके बाबजूद भी बिभाग के अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया जिससे यह घटना घटित हो गयी इसको लेकर स्थानीय लोगों में बिजली बिभाग के विरुद्ध आक्रोश है।
गार्डनर न होने से घटित हुई दुर्घटना
आवासीय क्षेत्र में गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन ने गार्डनर लगाए जाने का निर्देश बिभाग द्वारा है जिससे एच टी लाइन टूटने से कोई घटना कारित न हो लेकिन स्थानीय बिधुत बिभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते आवासीय क्षेत्र के अधिकांश हिस्से में हाई टेंशन लाइन में गार्डनर नहीं लगाए गए है जो बिभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है अगर बाबू पैलेस के पास अगर गार्डनर लगा होता तो आज किसान अनूप गुर्जर के बच्चे अनाथ न होते।
What's Your Reaction?






