नदीगांव थाना परिसर में शांति समिति बैठक हुई सम्पन्न
नदीगांव (कोंच) आज रविवार को थाना परिसर नदीगांव में नगर व क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश ने बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी नगर व क्षेत्र के लोग अलर्ट रहें सर्दी को देखते हुए घरों में ताला लगा कर नहीं जाये एक व्यक्ति को घर पर ही छोड़ कर जाये जिससे चोरी जैसी घटनाओ पर अंकुश लग सकें सुरक्षा की दृष्टि से सभी ग्राम प्रधान व्यापारी बंधु,सभी सामर्थ्य वान व्यक्ति अपने अपने यहां सीसी टीवी कैमरे लगवाएं, सोशल मीडिया पर फालतू कमेंट से बचे, पुलिस आपकी सुरक्षा को सदैव तत्पर है, पुलिस का सहयोग करें डरे नहीं, कही कोई नगर और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जमीनी या कोई अन्य समस्या हो तुरंत सूचित करें!वही बैठक में आये हुए लोगों ने भी अपने अपने सुझाव दिए!इस मौके पर वरिष्ठ एस आई राजेश सिंह, एस आई शीलवंत यादव, दरोगा रमेश यादव, कमल गौड़,नगर अध्यक्ष रामस्वरूप कुशवाहा, हेमंत यादव, नन्दलाल चौरसिया, जीतू परिहार,सभासद अमित कुमार जाटव, सुरराज सिंह, सुबोध सोनी, मठू कुशवाहा,हरी किशोर व प्रधान कौशल किशोर, मुंशी लाल गिदवासा, अतेंद्र सिंह, रविंद्र कुशवाहा,राघवेंद्र पटेल,सुभाष प्रधान सर्र,रामजीलाल परासनी,शिवराज प्रधान, आदि नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहें!
What's Your Reaction?