ग्राहक व्यापारी गोष्ठी में यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

Dec 25, 2023 - 18:55
 0  117
ग्राहक व्यापारी गोष्ठी में यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) नगर के एक प्रतिष्ठान में सोमवार को ग्राहक व्यापारी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पेट्रोलियम पदार्थों की जानकारी देकर अधिकारियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया। 

नगर के मोहल्ला रामगंज स्थित रामनाथ फिलिंग स्टेशन में भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कानपुर के सेल्स अधिकारी ऋषभ पालीवाल ने भारत पेट्रोलियम के द्वारा आयोजित गोष्ठी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों तथा ग्राहकों से संवाद स्थापित करते हुए बताया कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तथा तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि नए वर्ष के उपलक्ष में तेल डलाओ इनाम पाओ योजना का शुभारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम उत्पादन काफी बेहतर तरीके से उपलब्ध है। पालीवाल के अनुसार शुद्ध पेट्रोलियम का प्रयोग करने से गाड़ी में माइलेज अच्छा मिलता है। इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, कुलदीप शर्मा, विनीत गुप्ता, ऋषि पुरवार, रईस अहमद, डिस्ट्रिक्ट प्रेस के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी सहित काफी संख्या व्यापारी तथा ग्राहक मौजूद रहे। 

फोटो-योजना का उद्घाटन करते सेल्स अधिकारी ऋषभ पालीवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow