तेज रप्तार कार पुलिया से टकराई महिला सहित तीन लोग घायल

जिला संबबाद दाता के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार पुलिया से टकराई महिला सहित तीन लोग घायल कार उरई से झांसी की ओर जाते समय हुआ तेज हादसा हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई जिसको मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल और सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद चौहान ने अपने पुलिसकर्मी की मदद से महिला को एंबुलेंस घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोठ तहसील के भंवरा घाट निवासी पूरन सिंह पुत्र मेवा लाल अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से उरई से झांसी की ओर जा रहे थे अभी गिरथान के पास ही पहुंचे थे कि अचानक कार से संतुलन खो बैठे और कार पुलिया से टकरा गई जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहां मौजूद लोगों ने आनंन-फानन में सभी को कार से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस को फोन एवं हंड्रेड डायल को फोन करके बुलाया जिसमें महिला गम्भीर रूप से घायल है कार सबार सभी लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया
What's Your Reaction?






