विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का नगर पंचायत एट में किया गया आयोजन
जिला संवाददाता कृष्णकांत
(के 0 के) श्रीवास्तव
एट जालौन
एट (जालौन) विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड डकोर के एट स्थित राम लखन पटेल डिग्री कालेज के परिसर में कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में मेले का आयोजन किया गया। उक्त मेले में इत्यादि के अलावा कई नामी-गिरामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । मेले में लगभग 313 से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 161 प्रतिभागियों का विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु चयन हुआ। मेले का उद्घाटन के मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार, निरंजन ( लालजी )प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर किया गया। सम्माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा रोजगार मेले में कम्पनियों के लगे हुए स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक कम्पनी के प्रतिनिधि से उनके यहाँ होने वाले कार्य एवं रिक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। सम्म्माननीय मुख्य अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहें निदेशक जन शिक्षण संस्थान कन्हैया लाल वैश्य एवं जिला सहायक कौशल प्रबंधक तौफीक अहमद द्वारा बुके देकर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सतत परिश्रम ही, किसी भी युवा को उसकी मंजिल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है तथा नयी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिये सशक्त बनाता है। उन्होने कौशल विकास की प्रशंसा की और कहाँ कौशल विकास मिशन द्वारा, सरकार की मंशा को जमीनी स्तर पर साकार करते हुए नगर पंचायत स्तर तक भी रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है और रोजगार के इच्छुक लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। कार्यक्रम की याद संजोय रखने हेतु सम्म्माननीय अतिथियों को जिला कार्यक्रम प्रबन्धक आदित्य कुमार सिंह एवं सहायक जिला कौशल प्रबंधक तौफीक अहमद द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये आदरणीय मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य सम्मानीय अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहें निदेशक जन शिक्षण संस्थान कन्हैया लाल वैश्य द्वारा किया गया। उक्त रोजगार मेले को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में विकास प्रजापति, उमेश सिंह राजावत, पियूष, हरि सिंह शैलेन्द्र सिंह, अंजनी, गणेश, एसएस राजावत आदि एवं मेले में प्रतिभाग कर रहें युवक, युवतियों का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?