कलेक्ट्रेट परिसर में महिला कल्याण विभाग का दबंग बाबू खलेआम उड़ा रहा है प्रशासन की धज्जिया

Jun 21, 2023 - 18:22
 0  101
कलेक्ट्रेट परिसर में महिला कल्याण विभाग का दबंग बाबू खलेआम उड़ा रहा है प्रशासन की धज्जिया

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई जालौन जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद भी कलेक्ट्रेट परिसर में काम कर रहे कुछ कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जहां एक ओर जिलाधिकारी ने साफ दिशा निर्देश दे रखे हैं कि कलेक्ट्रेट परिसर में कोई भी व्यक्ति न तो धूम्रपान करेगा और न ही गुटखा पान तंबाखू का सेवन करेगा। वहीं सभी विभागों के बाहर बकायदा नोटिस भी चस्पा है कि तंबाखू निषेध लेकिन महिला कल्याण विभाग में कार्यरत एक दबंग बाबू जो कि चंदन बाबू के नाम से मशहूर हैं उनको शायद इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता। सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाबू जी कैसे एक वृद्ध व्यक्ति के सामने बड़े शौक से पहले तंबाखू को अच्छे से घिस रहे हैं और फिर उसका खुलेआम सेवन भी कर रहे हैं और जाहिर सी बात है कि बाबू जी थोडी देर बाद उसी तंबाकू की पिचकारी से कलेक्ट्रेट परिसर की दीवारों को भी रंगने का काम करेंगे और प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने पर भी पलीता लगा देंगे। जब हमने इन बाबू जी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि ये बाबू जी किसी से डरते भी नहीं हैं और न ही नियमों का पालन करना इनको पसंद है तभी इन्होंने शासन के नियमों को भी ताक पर रखकर स्थानांतरण नीति को भी अपने हिसाब से मैनेज कर रखा है और पिछले 22 सालों से एक ही विभाग में कब्ज़ा कर रखा है और कई सूत्र तो ये भी बताते हैं कि इन्होंने विधवा पेंशन योजना के लगभग 5 लाख रुपए भी एक बार यहां से वहां कर दिया थे लेकिन बाद में पोल खुलने के बाद उन रूपयों को इन्होंने जमा भी करवाया। इतना ही नहीं बाबू जी का कारनामा यहां तक है कि इन्होंने अपने कई रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को भी जुगाड से कलेक्ट्रेट परिसर के कई विभागों में तैनात करा रखा है और न जाने ऐसे कितने ही काम हैं जो बाबू जी द्वारा अपनी मन मर्जी से किए जा रहे हैं। अगर जिलाधिकारी महोदया इनकी हरकतों को संज्ञान में ले कर उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दें तो और भी न जाने कितने ऐसे हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं जो बाबू जी की कारगुजारियों की पोल खोल कर रख देंगे।22 साल से एक ही विभाग में कार्यरत बाबू को नहीं है किसी का डर"

फिलहाल देखना ये होगा कि ये विडियो सामने आने के बाद बाबू जी पर क्या कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow