खनन माफियों को कौन दे रहे इतनी छूट, रोजाना सैंकड़ों ट्रकों का होता है आवागमन

Jun 21, 2023 - 18:25
 0  104
खनन माफियों को कौन दे रहे इतनी छूट, रोजाना सैंकड़ों ट्रकों का होता है आवागमन

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई जालौन सिकरी व्यास उरई(जालौन)। जनपद में वेतवा नदी के खनन क्षेत्रों के पट्टाधारकों द्वारा मौरम का खनन शुरू करते ही पौकलैंड मशीनों से जलधारा से मौराम का खनन करने में जुट गए । ऐसा कि सिकरी व्यास खंड 04 पर देखा जा सकता है । सवाल यह उठता है कि प्रदेश सरकार के सख्त दिशा निर्देशों के बाद भी आखिर कौन छूट दे रहे है ? इसके अलावा आपको ज्ञात कराएं कि पट्टाधारक खंड 05 और 06 में भी अवैध खनन कर रहे हैं।यह सवाल ऐसा है कि इसका जवाब जिला मुख्यालय के खनिज कार्यालय के पास भी नहीं होगा। 

प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों का आवागमन सिकरी व्यास घाट पर होता है, खुले आम ट्रक ओवरलोड होकर जातें हैं परंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है आखिर ऐसा क्यों? इतनी छूट कहां से मिल रही है? क्या यह सरकार की अनदेखी है या फिर घोटाला ?।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow