नगर पालिका ई ओ ने नगर में भ्रमण कर देखी व्यबस्थाएँ दिए निर्देश
कोंच(जालौन) नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने दिन गुरुवार को अलख सुबह नगर में पालिका परिषद द्वारा संचालित व्यबस्थाओं का निरीक्षण किया और जहां पर कमियां पायी गयीं उन्हें चुस्त दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए
नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी सुबह करीब 4.30बजे हाटा स्थित कान्हा गौशाला में शासन के निर्देश पर गौशाला की हकीकत जानने पहुंच गए लेकिन वहां पर गौशाला कर्मियों द्वारा गौवंशजों को शीत लहर से बचाने के लिए अलाव जलाया जा रहा था जिसे देखकर अधिशाषी अधिकारी सन्तुष्ट नजर आए इसके बाद नजदीक ही स्थापित आश्रय गृह पहुंच गए जहां पर कर्मचारी मौजूद मिला औऱ समस्त व्यबस्थाएँ चाक चौबन्द मिलीं इसके बाद ई ओ ने नगर में घूम घूमकर सफाई व्यबस्था का भी जायजा लिया जहां पर सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन एवं सफाई नायक सुनील कुमार और अमित कुमार समय पर उपस्थित नहीं मिले वहीं सफाई नायक शांडिल्य व मंगल सिंह समय पर उपस्थित मिले जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और जो साफ सफाई में कमियां पायी गईं इसके लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया इसके बाद ई ओ ने सभाषद प्रतिनिधि अशोक कुमार गुर्जर के बार्ड का पैदल भ्रमण किया और बार्ड वासियों से समस्याओं को लेकर बातचीत की जिसपर जो भी समस्याएं प्राप्त हुई है उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए।
What's Your Reaction?