उप मुख्यमंत्री ने कालपी में यमुना नदी के किनारे सी टी पी जल्द स्थापित करने के दिए निर्देश

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में उद्यमियों ने मुलाकात करके 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निदान करने की मांग उठाई है डिप्टी सीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों यमुना नदी कालपी के किनारे सीटीपी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं
जनपद आगमन के अवसर पर जिला मुख्यालय उरई में हाथ कागज उद्यमियों के प्रति मंडल ने डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि कालपी की 70 हजार आबादी का गंदा पानी सीधे-यमुना नदी में जाने से रोकने हेतु तत्काल सीटीपी अथवा एसटीपी लगवाने की मांग उठाई इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद जालौन के मुख्य विकास अधिकारी को मंच पर ही बुलाकर देते हुए कहा यह कार्य बहुत शीघ्र ही प्रारंभ हो जाना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा दिए गए मांग पत्र को पढ़ने के उपरांत उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह कार्य तो अभी तक हो जाना चाहिए था उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की वरीयता क्रम में आता है कि नदियों में शहरों का खराब पानी न जाने पाए इसलिए प्रत्येक जगह जल्दी-जल्दी एसटीपी अथवा सीटीपी बनवाए जा रहे हैं.
मांग पत्र में सीटीपी के अलावा हाथ कागज मे जीएसटी की दरों में कमी करने तथा विद्युत की दरों में 50% अनुदान एवं हाथ से बने कागज की बिक्री हेतु शासन द्वारा विशेष उपाय करने का भी मांग को उठाया गया शेष अन्य मांगों के बारे मे उपमुख्यमंत्री ने शासन स्तर पर बैठक करके निराकरण करने का आश्वासन दिया है
भारत सरकार के बौद्धिक संपदा विभाग द्वारा कालपी के हस्तनिर्मित कागज उद्योग को जीआई टैग देकर इस उद्योग के महत्व को पूरे विश्व में प्रदर्शित करने का विशेष अवसर प्रदान किया है उपमुख्यमंत्री द्वारा हस्तनिर्मित कागज उद्योग के उधमी कुलदीप शुक्ला, विनीत गुप्ता तथा संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी को जी आई टैग मिलने का प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा यह जनपद जालौन के लिए बहुत ही गौरव की बात है यहां के प्रमुख उत्पाद हैंडमेड पेपर को भारत सरकार द्वारा जीआई टैग दिया गया है।
हस्तनिर्मित कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर चांदनी सिंह द्वारा ओडीओपी योजना में चयनित हस्तनिर्मित कागज उद्योग को विशेष प्रोत्साहन देने के लिए उनके प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिलाधिकारी महोदय हमेशा कागज देव पर आए संकटों को दूर करने में विशेष सहायता करती हैं।
फोटो- डिप्टी सीएम को मांग पत्र सौपते कागज उद्यमियों के साथ नरेंद्र तिवारी
What's Your Reaction?






