नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था न होने से आम लोग परेशान
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/जालौन बीते तीन दिनों से लगातार विनोद गलन भरी ठंडक का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को सेट लहर के कारण सूरज के दर्शन भी नहीं हो सके भीषण सर्दी के बावजूद भी सार्वजनिक स्थानों में प्रशासन के द्वारा अलाव लगाने की व्यवस्था नहीं होने से नागरिकों को परेशानियों से जूझना पड़ा।
गुरुवार को मौसम में हुए जबर्दस्त बदलाव की वजह से पूरे दिन बदली छाई रही तहसील पर कर में बाजार चंदनगंज रेलवे स्टेशन गल्ला मंडी आदि स्थानों में रोजाना की तुलना में सन्नाटा छाया रहा। गलन भरी सर्दी तथा वादकारियों के न आने की वजह से अधिवक्ताओं ने हड़ताल में न्याय कार्य नहीं किया। तीन दिनों तक वकीलों ने न्यायिक कार्य न करने का प्रस्ताव दिया है।
हर वर्ष शीत लहर के कारण सार्वजनिक स्थानों में तथा बाजारों में फलाव जलाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद के द्वारा की जाती रही है। लेकिन गुरुवार को सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलते नहीं दिखाई दिए। होटल संचालक विवेक सिंह ने बताया कि गोलू पर मोड में चारों तरफ के दिए सवारियां को तारती चढ़ती है लेकिन अभी तक अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है। इसी प्रकार अधिवक्ताओं ने तहसील प्रसार में फैलाव जलन की मांग उठाई है ,।
फुल पावर चौराहा रेलवे स्टेशन सराफा मार्केट आज स्थान में भी अलाव नहीं जलवे गए हैं। नया तहसील डर हरदीप सिंह के अनुसार राजस्व विभाग के द्वारा सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है इसके लिए क्षेत्रीय लेखपालों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। शीतलहर से राहत पहुंचाने के लिए रैन बसेरों का भी इंतजाम हो चुका है। अलाव की व्यवस्था न होने की वजह से पल्लेदार रिक्शा चालक तथा राहगीर तमाम स्थान में ठंड में कंपकंपाते दिखाई दिए।
What's Your Reaction?