मानव श्रृंखला बनाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Jan 11, 2024 - 19:23
 0  75
मानव श्रृंखला बनाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

कालपी(जालौन) गुरुवार को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा शासकीय कर्मचारियों ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता 2023-24 में स्वीप के कार्यक्रम के तहत कालपी कालेज कालपी के परिसर में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार हरदीप सिंह, नीलमणि सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद आदि की कार्यक्रम में सहभागिता रही। कालपी कॉलेज कालपी के परिसर में प्राचार्या डॉ. सुधा गुप्ता की अगुवाई में महाविद्यालय में सैकड़ो छात्र-छात्राओं शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। इसी प्रकार आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या नुजहत जहां के नेतृत्व में छात्राओं ने विशाल मानव श्रृंखला बनाई। इसी क्रम में नगर पालिका बालिका इंटर कालेज, एमएसवी इंटर कालेज, ठक्कर बापा इंटर कॉलेज सहित नगर के सभी इंटर कॉलेजों, डिग्री कालेजों के विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई। फुलपावर चौराहे से लेकर टरननगंज बाजार तक मानव श्रृंखला बनाकर छात्र-छात्राओं के द्वारा नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरुक किया। उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं व नागरिक आगामी दिनों में मतदान के महत्व को समझते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें, जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सके। ज्ञात हो कि स्वीप कार्यक्रम के लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए छात्राएं पोस्टर लेकर चल रही थी।इस मौके पर नीरज कुमार प्रधानाचार्य राजकीय मुमताज इण्टर कॉलेज कदौरा, सुमन श्रीवास्तव प्रधानाचार्या नगर पालिका बालिका इं.का.कालपी, नुजहत जहां प्रधानाचार्या आर्य कन्या पाठशाला कालपी, सुशील कुमार प्रधानाचार्य ठक्कर बापा इ.का.कालपी, महमूद खान प्रधानाचार्य ग्रीन वैली इंटर स्कूल, विमल कुमार प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल अभैदेपुर सहित कालपी नगर क्षेत्र के समस्त माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयो के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow