सी ओ कालपी के पेशकार के स्थानांतरण पर हुई भाव भीनी विदाई

Aug 6, 2025 - 19:15
 0  172
सी ओ कालपी के पेशकार के स्थानांतरण पर हुई भाव भीनी विदाई

कालपीv/जालौन कालपी आज कालपी क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पेशकार शैलेन्द्र का झासी स्थानांतरण हो जाने पर सी ओ कालपी अवधेश कुमार सिंह चौहान ने बतौर अभिभावक उनका मार्गदर्शन करते हुए अधीनस्थों की मौजूदगी में विदाई दी और माल्यार्पण कर सभी साथियों ने स्वागत किया और श्री चौहान ने भगवान राधे कृष्ण का चित्र भेंट अर्पित कर सदा सच के मार्ग में चलने का सुझाव दिया। 

हालांकि इस मौक़े पर सी ओ कालपी अवधेश सिंह ने कहा हर किसी को कुछ न कुछ एक दूसरे से सीखने को मिलता है और सभी को एक दूसरे से सीखना भी चाहिए। हमारे साथ भी सभी का सहयोग रहा पेशकार के रूप में काम करके शैलेन्द्र ने हमारे साथ जिम्मेदारी पूर्वक काम किया हम उसकी दिल से सराहना करते हैं। और आगे भी वे जहाँ भी रहेंगे जिम्मेदारी से ही अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे ऐसी आशा रखता हूँ। इस मौक़े पर पंकज कुमार, सौरभ, सीमा, दुष्यंत, निखिल, उमेश, गोविन्द, अजय, रामू, शिवचरण, निशांत, अमित, याद वेंद्र सहित पूरा सी. ओ. पेशी का स्टाफ मौजूद रहा सभी ने शैलेन्द्र के साथ काम करने के तरीकों पर अपने अपने विचार व्यक्त किये और उनके व्यवहार की तारीफ भी की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow