उतरौला में हिंदू संगठनों द्वारा अक्षत कलश यात्रा निकाली गई
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आगामी 22 जनवरी 2024 को होगा, जिसको लेकर पूरे जनपद में उत्सव का माहौल है।
उतरौला में हिंदू संगठनों द्वारा अक्षत कलश यात्रा निकाली गई है। यात्रा दुखहरण नाथ मंदिर उतरौला से पूरे नगर में निकाली गई। यात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद की ओर से इन कलशों में रखी हुई अक्षतों को सभी गांवों के हर घर में दी जाएगी। इससे पहले इन सभी कलशों की पूजा पूरे मंत्रोच्चारण के साथ दुखहरण नाथ मंदिर उतरौला में की गई। यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
मौके पर दुखहरण नाथ मंदिर के महंत मयंक गिरी ने कहा कि धर्म की पुनर्स्थापना के लिए हमेशा से संघर्ष होता आया है। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि भगवान राम हम सबके आदर्श हैं, वे राष्ट्र निर्माता और राष्ट्र जागरण के सतत प्रेरणा स्रोत हैं। जब तक हम प्रभु श्रीराम का आदर्श अपने सामने रखेंगे, तब तक कोई भी हमारे देश, धर्म और संस्कृति को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। इसलिए अयोध्या में बनने वाला मंदिर सिर्फ प्रभु श्रीराम का मंदिर नहीं, बल्कि राष्ट्र का मंदिर है।
चेयर मैन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में केवल राम मंदिर की ही नहीं, बल्कि राष्ट्र मंदिर और राष्ट्रीय गौरव की नींव पक्की हो रही है। पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का सूर्योदय हो रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर जब प्रभु श्रीराम के जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाना शुरू हुआ, तब देश के 12.5 करोड़ परिवार यानी 65 करोड़ राम भक्तों ने मंदिर निर्माण में निधि समर्पण कर सहयोग दिया। जिस उत्साह से दो साल पहले सकल हिंदू समाज ने मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में हिस्सा लिया, उससे दोगुने उत्साह से वो प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुटा हुआ है।
कलश यात्रा विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री दीपक चौधरी, में देवानंद गुप्ता,दीपक चौधरी,अजय श्रीवास्तव,अनुज कुमार ,सतेंद्र कुमार,मनीष कौशल,सुबीर श्रीवास्तव,चंद्र प्रकाश,प्रखर गुप्ता,केशरी गुप्ता ,संतोष कसौध,रोहित राज ,विष्णु गुप्ता,श्रवन सोनी,मोनू गुप्ता,अमित कुमार,रामप्रकाश गुप्ता,आलोक गुप्ता,सुरेश कश्यप,महेश गुप्ता,मुकेश चौहान,विनीश गुप्ता,समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।
What's Your Reaction?