शीत लहर के चलते एस डी एम ने जरूरत मंदों को वितरित किये कम्बल
कोंच(जालौन) हाड़ कपाऊ सर्दी में जीबन यापन करना दुशवार हो गया है क्योंकि पूरे पूरे दिन सूर्य न निकलने और शीत लहर के चलते सर्दी अधिक बढ़ गयी है और लोग घरों में रजाईयों में दुबककर बैठे हुए हैं लेकिन इस शीत लहर में गरीब व मजदूर अगर काम पर नहीं जायेगा तो क्या खायेगा इसी को लेकर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने बीती रात्रि को हाटा स्थित कांशीराम कालौनी में पहुंचकर जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किये इस दौरान उन्होंने कालौनी वासियों से मुखातिब होते हुए कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति कम्बल से बंचित रह गया हो वह सदर लेखपाल अखलेश कुशवाहा से सम्पर्क कर कम्बल प्राप्त कर सकता है आपको बताते चलें कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सर्दी और भूख से कोई भी क्षति नही होनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में सक्षम अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?