बसूली करने गयी बिधुत बिभाग की टीम पर उपभोक्ता ने किया हमला
कोंच(जालौन) ऊर्जा बिभाग द्वारा संचालित ओ टी एस योजना के अंतिम दिन बिधुत बिभाग ओ टी एस योजना के अंतर्गत बिधुत उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है जिसके लिए दिन रविवार को बिधुत बिभाग की एक टीम अवर अभियंता अंकित साहनी के साथ मीटर रीडर पिंकेश शुक्ला रणवीर कुशवाहा लाइन मैंन गब्बर कुशवाहा हरीसिंह कुशवाहा सन्दीप झा आदि ग्राम महंत नगर में ओ टी एस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए बकाया बिधुत उपभोक्ताओं के डोर टू डोर जाकर पंजीकरण कर रहे थे और अधिक बिधुत बकाया मूल्य होने पर पंजीकरण न कराने की स्थिति में बिधुत विच्छेदन किया जा रहा था और जैसे ही बिधुत उपभोक्ता नरेंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश के आवास पर बिगत 6 बर्षों से बकाया बिधुत मूल्य जमा करने को कहा तो उसने जमा करने से जब इनकार किया तो बिभाग ने उपभोक्ता का बिधुत विच्छेदन की कार्यवाही शुरू को तो उक्त नरेंद्र कुमार लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गया और बिधुत कर्मचारियों को मारने को दौड़ा तब बिधुत कर्मी वहां से कार्यवाही की बात कहते हुए बापिस चले आये अब देखना है कि बिभाग द्वारा बिधुत उपभोक्ता के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लायी जाती है।
What's Your Reaction?