एडिप योजना के अंतर्गत आज शिविर का होगा आयोजन
कोंच(जालौन) उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति प्रमुख नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि नूतन वर्ष 2024 कि पहली तारीख को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग कि एडिप योजना अंतर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर बैसाखी श्रवण यंत्र ट्राईसाईकिल ई-मोटर ट्राईसाईकिल, स्टिक, चश्मा,बांकार, फोल्डिंग छड़ी, ब्रेल किट सहित 59 प्रकार के नित्य जीवन सहायक यंत्र एवं उपकरणों के निशुल्क वितरण हेतु प्रशिक्षण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा, शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर एलिमको कि टीम द्वारा स्थानीय प्रशासनिक सहयोग व समाजसेवी संस्थाओ के सहयोग से किया जाना तय हुआ हैं, शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज उरई प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। दिव्यांग जनों को उनके सुविधा अनुसार वाले अंग एवं उपकरण लगाने के लिए परीक्षण व पंजीकरण होगा। गुल्लू ने बताया कि जिन दिव्यांगों के विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उनके विकलांग प्रमाण पत्र भी डॉक्टरों की परीक्षण टीम द्वारा शिविर में बनाये जायगे। इस योजना का लाभ दिलाने के लिए उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति के कार्यकर्त्ता वॉलिंटियर जोर-सोर से तैयारी में लगे हैं, उनके द्वारा प्रचार प्रचार किया जा रहा हैं, समिति अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू ने कहा कि सभी दिव्यांगजन इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए अवश्य पहुंचे। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए व मुझसे सम्पर्क कर सकता हैं। उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति के से जुड़े जिलाप्रभारी मुखिया संतोष कुमार वर्मा के साथ सैकड़ो दिव्यांगजन उरई पहुंचेंगे।
What's Your Reaction?