पुलिस और चोरों की बीच मुठभेड़, एक घायल आधा दर्जन गिरफ्तार

Dec 31, 2023 - 18:01
 0  118
पुलिस और चोरों की बीच मुठभेड़, एक घायल आधा दर्जन गिरफ्तार

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कदौरा/जालौन कदौरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जब चोरी की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाशों की घेराबंदी करके मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है पुलिस की गोली से एक बदमाश के पैर पर गोली लगी है पुलिस सभी बदमाशों को थाने ले आए जहां पुछताक्ष में उक्त लोगों ने बताया कि वह चलती बसों एवं छोटे वाहनों में रखे बैग से आभूषण आदि चोरी के कई 

वारदाताओं को अनजान दे चुके हैं पुलिस ने मौके पर 176000 रुपए व सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए है ।

 गौरतलब है कि विगत काफी समय से चोरों का एक गैंग बसों में बैठने वाली सवारी के बैग से आभूषण आदि चोरी करके फरार हो जाता था जिसकी शिकायत आय दिन पुलिस को मिलती थी उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जनपद के एसपी इराज रजा ने सर्विलांस टीम एवं सभी थानों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए थे जिस पर शनिवार रात को कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बागी के पास बगिया में पुलिस को मुखबरो ने सूचना दी की कुछ बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए छिपे हुए हैं पुलिस ने तत्काल युक्त बदमाशों की घेराबंदी करते हुए सरेंडर करने के लिए ललकारा तो बदमाशों की तरफ से पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई तो एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ लिया पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को जिंदा खोखा कारतूस चोरी के सोने की चेन अंगूठी व 176000 नगदी बरामद की जिसमे से घायल बदमाश ने अपना नाम नरेंद्र उर्फ पिंटू यादव बताया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है वही अन्य आरोपियों ने अपने नाम पुष्पेंद्र पुत्र मुंशीलाल निवासी पाखर पुरुवा थाना आयन जनपद औरैया इंदल सिंह पुत्र हुब्बालाल निवासी ग्राम रमऊ थाना राजपुर रवि शंकर पुत्र राम प्रकाश निवासी जागू कल्याणपुर थाना बिधूना यासीन पुत्र अब्दुल हक निवासी दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया छुनना पुत्र ओमकार सोनी निवासी तिलक नगर थाना कोतवाली औरैया व नरेंद्र यादव उर्फ पिंटू पुत्र मुलायम सिंह निवासी फतेहपुर करमपुर थाना कोतवाली औरैया बताया है उक्त लोगों ने बताया कि उनके गैंग में अन्य सात लोग अभी फरार हैं जो की गैंग बनाकर बसों में रखे बैग से आभूषण की चोरी करते है । पुलिस फरार अभिक्तों को भी पकड़ने के लिए दबिश दे रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow