नगर की कान्हा गौशाला का केंद्रीय मंत्री ने किया निरीक्षण

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा/जालौन शनिवार रात को नगर की कान्हा गौशाला का केंदीय मंत्री ने निरीक्षण किया जहां गौवंश को सर्दी से बचाव की व्यस्था देख कर उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ के कार्य की सराहना की है ।
गौरतलब है की नगर में बनी कान्हा गौशाला विगत तीन वर्षो से चर्चा में बनी हुई है आय दिन जिला प्रशासन के पास गौशाला में बंद मवेशियों की समस्या की शिकायते पहुंच रही थी शनिवार रात को अचानक केंदीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा गौशाला पहुंच कर गौवंश को ठंड से बचाव की स्थित देखी जहां पर गौवशो को ठंड से बचाव के लिए जलता अलाव व कुछ दिन पूर्व लगे रूम हीटर को देख कर मौजूद अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव की पीठ थपथपाई वही मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि रवि कांत शिवहरे की सराहना की उन्होंने कहा की जनपद में बनी गौशालाओं में सबसे अच्छी व्यस्था नगर की कान्हा गौशाला की देखने को मिली है वही रविकांत शिवहरे ने उन्हें बताया की नगर का एक व्यक्ति जिला प्रशासन से आय दिन झूठी शिकायत करता है जब की तीन बार की गई शिकायत की जांच में झूठी पाई गई है जिस पर उन्होंने कहा की इस संबंध में वो जिलाधिकारी से बात करेंगे अगर झूठी शिकायत की जा रही है तो शिकायत कर्ता के ऊपर कार्यवाही कराई जाएगी ।
इनसेट
कदौरा । शनिवार रात को कान्हा गौशाला पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने गाय को गुड़ खिला कर आगामी लोकसभा चुनाव में विजय का भी आशीर्वाद लिया उन्होंने भूसा हरा चारा सहित गौवंश रजिस्टर भी चेक किया ।
What's Your Reaction?






