हाईवे किनारे बना रहे टीगार्ड में खुला लूट घसोट, घटिया ईंट सीमेंट प्रयोग से हो रहा निर्माण

Jan 9, 2024 - 19:58
 0  49
हाईवे किनारे बना रहे टीगार्ड में खुला लूट घसोट, घटिया ईंट सीमेंट प्रयोग से हो रहा निर्माण

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कदौरा/ जालौन हद है शान विकास कार्यों में ईमानदारी के लिए सख्त निर्देश देते हैं लेकिन कुछ भ्रष्ट विभाग व ठेकेदार शासन की साख में बट्टा लगाने का कार्य कर रहे जिसकी नजर हाईवे किनारे बन रहे टी गार्ड है। जिसमें सबसे घटिया ईंट व सीमेंट व रेती का इस्तेमाल कर रहे हैं। हो सकता है कि यह घटिया निर्माण से बने टीगाड़ तेज हवा में ही टूट जाए लेकिन उक्त भ्रष्ट कार्य शैली पर कोई गौर तलब करने वाला नहीं है गौरतलब हो कि कदौरा क्षेत्र हाईवे किनारे वृक्षों की सुरक्षा के लिए टी गार्ड का निर्माण मजदूरों द्वारा अपने ठेकेदार के सारे पर किया जा रहा है। उक्त निर्माण बागी से कदौरा कान्हा गौशाला के समीप होते जब देखा गया तो लोगों द्वारा आपत्ति लगाई कि उक्त टी गार्ड में सबसे घटिया ईंट व घटिया रहती में नाम मात्र सीमेंट से ईटों को जोड़ा जा रहा है। अमनकीय कार्य में जब मजदूरों से बात की गई तोउन्होंने कहा हम क्या करें जो ठेकेदार करवा रहा है वही तो करेंगे हैरत की बातें है कि उक्त घटिया निर्माण से उक्त टी गार्ड चंद दिन में भी नहीं टिकेंगे जबकि उक्त टी गार्ड हाईवे किनारे वन विभाग की ओर से लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए बनवाए जा रहे हैं लेकिन विभाग की मिली भगत से इसमें भी खाऊ कमाओ नीति की भेंट चढ़ा जा रहा है जोकि स्वयं की सुरक्षा करने में समर्थ टी गार्ड किसी पौधे की सुरक्षा क्या करेंगे जबकि एक और शासन प्रशासन द्वारासदैव विकास कार्यों में कोताही बरतने वालों को बक्सा नहीं जा रहा है फिर भी यह खुलेआम मानक भी इन कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है मजदूरों द्वारा बताए गए अज्ञात ठेकेदार जिन्होंने अपना नाम मनीष बताया से युक्त मानक विहीन कार्य के संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा इतना ही मानक में ही घटिया ईंट व रेट या बता दे कितना और लगवा दिया जाएफिलहाल ठेकेदार के अनुसार अगर मानक में घटिया निर्माण ही है तो एक बार आधिकारिक जांच कर लें तो सारा खेल उजागर होता देखेगा की किस कदर विकास कार्यों में ल घसोट को अंजाम दिया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है उक्त का दौरा क्षेत्र में बने गार्ड की जांच कराई जाए तो वृक्षों की सुरक्षा के लिए मानक से टी गार्ड का निर्माण हो सकेगा साथ ही भ्रष्टाचार का भी खेल उजागर हो सकेगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow