जाम खुलवाने के लिए प्रशासन तथा पुलिस विभाग को करना पड़ा भारी मशक्कत का सामना

Dec 31, 2023 - 18:17
 0  186
जाम खुलवाने के लिए प्रशासन तथा पुलिस विभाग को करना पड़ा भारी मशक्कत का सामना

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट चालकों के लिए विधेयक से नाराज होकर चालकों तथा वाहन स्वामियों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को में जाम लगा दिया। 5 घंटे तक हाईवे रोड जाम होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ा वही जाम को खुलवाने के लिए प्रशासन तथा पुलिस विभाग को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 

रविवार को 10 बजे कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उसरगांव के हाईवे रोड में वाहन चालक हाइवे में वाहन खड़ा करके एकत्रित हो गए तथा झांसी कानपुर हाईवे रोड के दोनों साइडों का जाम लगा दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने की वजह से दोनों तरफ पांच-पांच किमी. लंबी गाड़ियों की कतारे लग गई। वाहनों में बैठी सवारियों को जाम में फंसे होने के कारण परेशानियों से जूझना पड़ा। सूचना पाकर कई थानों के पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ‌ उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, उपनिरीक्षकों राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जगन्नाथ सिंह, आटा थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह के अलावा चुर्खी, डकोर सहित तमाम स्थानों की पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए तथा समझा बूझकर करीब 2:30 बजे दोपहर को जाम को खुला सके। जाम खुल जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow