एम एल सी का आश्वासन मिला पर काम अभी तक नहीं हुआ

May 26, 2024 - 18:49
 0  81
एम एल सी का आश्वासन मिला पर काम अभी तक नहीं हुआ

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)

कालपी/जालौन तहसील क्षेत्र के सबसे पिछडे़ ग्रामीणों ने आपनी छै सौ एकडध असिंचित भूमि पर एक ट्यूबैल के लिए एम एल सी रमा निंरजन को प्रार्थना पत्र दिया आपने आश्वासन दिया और कहा जल्द ही आपके क्षेत्र में अपने कोटे से एक ट.यूबैल लगवा दिया जायेगा पर लगभग छै माह बीत गये ग्रामीण आस लगाए बैठे हैं !

आपको बताते चलें कि लगभग छै माह पहले अधिवक्ता दीप चन्द सैनी के बुलावे पर अदल सरांय कालपी स्थिति उनके विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एम एल सी रमा निंरजन आई थी !उक्त कार्यक्रम मे उनके प्रतिनिधि पति ने कहा एम एल सी कोटे में अपने क्षेत्र के लिए चार ट्यूबैल आये हैं जिन्हें ऐसे पिछड़े और असिंचित क्षेत्र में लगवाना है जहां उसकी भारी आवश्यक्ता है ! उनके कहने पर कालपी तहसील के विकास खण्ड महेवा के ग्राम नरहान निवासी मनोज पाण्डेय ने एक प्रार्थना पत्र देकर अपने पांच छै सौ एकड़ असिंचित कक्षार क्षेत्र में एक ट्यूबैल की मांग की थी एम एल सी प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया था इसके बाद विभाग द्वारा फोन पर स्थान भी पूछा जिसपर मनोज पाण्डेय ने स्थान लिखवा दिया !बस इसके बाद अभी तक कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी! अब लोकसभा के चुनाव भी हो गये 4 जून को परिणाम भी आ जायेगा ! पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि एल सी रमा निरंजन और उनके प्रतिनिधि पति सच्चे नेता है सुना जाता है वो जो कह देते हैं उसी करवाते भी है इसी उम्मीद से एक बार पुन: निवेदन करते हैं कि हम गरीब किसानों को यदि एक ट्यूबैल मिल जाता है तो हमारी असिंचित भूमि बन जायेगी कम से कम पेट तो भरने लगेगा !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow