नपा एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मोतीचंद्र स्कूल द्वारा किए गए कब्जे की जांच की
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी कस्बा के मोहल्ला सदर बाजार में स्थापित अति प्राचीन महादेव मंदिर के समीप मार्ग को मोतीचंद वर्मा विद्या निकेतन द्वारा अवरुद्ध किए जाने को लेकर मोहल्लेवासी बुरी तरह नाराज थे जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर शिकायत की थी जिस पर नगर पालिका का अधिशाषी उसमें पक्षपात कर रहा था जिसको लेकर श्रद्धालु भड़क गए और तब कहीं जाकर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया इसके बाद मामला शांत हुआ और नगर पालिका ई ओ को श्रद्धालुओं से गलती माननी पड़ी
आपको बताते चले की अति प्राचीन महादेव मंदिर से क्षेत्रीय लोगों को भारी आस्था है और नित्य प्रति सैकड़ों श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है परंतु पूर्व के एक विधायक के पिता के नाम मोतीचंद वर्मा विद्या निकेतन के नाम से संचालित स्कूल की कमेटी की गंदी मानसिकता के चलते एक धर्मशाला में स्कूल के नाम से कब्जा करने के बाद धीमे-धीमे उनकी निगाहें मंदिर की जमीन पर पड़ी और पूरे मैदान पर कब्जा करते हुए मंदिर का परिक्रमा मार्ग तक बंद कर दिया था और मंदिर के बरामदे पर स्कूल का कबाड़ भर दिया था धीरे-धीरे श्रद्धालुओं को जब उनकी गंदी कब्जे की नियत स्पष्ट दिखाई देने लगी तो मोहल्ले वासी एकत्रित हुए और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की काफी दिनों बाद प्रशासन चेता और मंदिर का परिक्रमा मार्ग खुलवाया गया फिर कबाड़ हटाया गया लेकिन विद्यालय प्रबंधक समिति के कर्ताधर्ता दीपक धवन रहे हो या जय खत्री जब इन्हें समाज मे मुंह की खानी पड़ी तो बैक फुट में आए और कई बार मंदिर समिति के लोगों से समझौते का प्रयास किया गया परंतु मंदिर के बगल में बनी आम रास्ता को न खोलने को लेकर एक बार मामला फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है जब समाधान दिवस में की गई तो बीते दिन शिकायत की जांच करने हेतु नगर पालिका और राजस्व विभाग से संयुक्त टीम पहुंची तो पहले तो नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव ने स्कूल प्रबंधन समिति का पक्ष करने का पूरा प्रयास किया परंतु जब श्रद्धालुओं का गुस्सा देखा तो वह गलती मानते हुए नायाब तहसीलदार हरदीप और लेखपाल सदर जितेंद्र यादव की तरफ देखने लगे काफी देर गहमा गहमी के बाद जांच टीम वापस चली गई और अवरोध मार्ग में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के संकेत दे गई। मौके पर उपस्थित मंदिर के पुजारी कृष्ण मुरारी दीक्षित रविंद्र पुरवार अनिल पुरवार लखन लाल मेवा लाल साहू नरेश द्विवेदी अमित अग्रवाल कपिल दिक्षित सुनील द्विवेदी पवन विश्वकर्मा सनी यादव मुन्ना चौरसिया प्रवीण द्विवेदी अभिषेक साहू आदि लोग मौजूद रहे!
What's Your Reaction?