मारपीट कर जान से मारने की धमकी में लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) थाना कैलिया के ग्राम बरोदा कला निवासिनी मुस्कान पुत्री रघुराज ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 21 जून 2023 की है जब शेलेन्द्र पुत्र रज्जन व भद्रा पुत्री उदयवीर निबासी ग्राम ककरौली थाना नदीगांव ने अकारण मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी मुस्कान की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 70/23 धारा 323/506 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






