सहकारिता विभाग द्वाराचलाया जा रहा सघन वसूली अभियान

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, उ०प्र०, जालौन स्थान उरई सी०एल० प्रजापति एवं सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जे०डी०सी०बैंक लि0 उरई सगीरुद्दीन सिद्दकी ने बताया कि सहकारी समितियों एवं बैंको की वसूली के लिये शासन द्वारा गम्भीरता से समीक्षा की जा रही है, जिसके क्रम में सहकारिता विभाग द्वारा सघन वसूली अभियान संचालित किया जा रहा है। वसूली अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22.06.2023 को टीम सहकारिता द्वारा बकायेदार कृषकों से वसूली हेतु कुर्की आदेश प्राप्त कर तहसील कोंच क्षेत्र में सहकारिता के रू0 128260.00 (एक लाख अठाईस हजार दो सौ साठ रुपये मात्र) बकायेदार सूरज सिंह पुत्र हरपाल निवासी ग्राम नदीगांव जोकि नदीगांव समिति के सदस्य है का महिन्द्रा ट्रैक्टर 275DTXP PLUS इंजन नम्बर RNCSNFN1917 चेसिस नम्बर MBNGAABAMRCO2805 कुर्क कर थाना नदीगांव की अभिरक्षा मे रखा गया। उक्त कृषक द्वारा बकाया धन जमा न करने की स्थिति मे कुर्क किये गये ट्रैक्टर की दिनांक 01.07.2023 को पूर्वान्ह 10:00 बजे नदीगांव समिति मुख्यालय पर नीलामी की जायेगी। उक्त अधिकारियो ने यह भी बताया कि इसी प्रकार कठोर वसूली अभियान दैनिक आधार पर भिन्न-भिन्न तहसील क्षेत्रों में दैनिक आधार पर चलाया जा रहा है। अधिकारियो द्वारा बकायेदार सदस्यों से अपना बकाया ऋण जल्द से जल्द अदाकर कठोर वसूली कार्यवाहियों से बचने का आवाहन किया गया जिससे कि किसी भी बकायेदार की प्रतिष्ठा भी प्रभावित न हो।
What's Your Reaction?






