तहसील परिसर में सांकेतिक धरने पर बैठे उचित दर विक्रेता।

उरई जालौन। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उचित दर विक्रेताओं ने तहसील परिसर में सांकेतिक धरना दिया। धरना के बाद उचित दर विक्रेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के तत्वावधान में उचित दर विक्रेता 15 दिवसीय कार्य बहिष्कार पर हैं। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उचित दर विक्रेताओं ने तहसील परिसर में सांकेतिक धरना भी दिया। फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि कोटेदारों 200 रुपये प्रति क्विंटल लाभांश अथवा 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने, मिड डे मील और आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने वाले राशन के लंबित देयों के शीघ्र भुगतान, खराब हो चुकी ईपॉस मशीनों को बदलने समेत राशन के ऑनलाईन वितरण की दशा में सारी जानकारी ऑनलाइन रहती है।ऐसे में स्टॉक व बिक्री रजिस्टर व वितरण प्रमाणपत्र की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की गई है। इसके अलावा जबसे निशुल्क राशन का वितरण शुरू हुआ है। इससे पूर्व नवंबर 2021 में उचित दर विक्रेताओं ने चालन के माध्यम से उनके कोटे को मिलने वाले राशन की धनराशि जमा करा दी थी। जो कि अब तक वापस नहीं मिली है। योजना को और आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कोटेदारों की चालान के माध्यम से जो धनराशि जमा कराई गई है, उसे वापस दिलाने मांग की जा रही है। पूर्व में ज्ञापन सौंपने के बाद भी अब तक कोई हल नहीं निकाला गया है। इसके चलते उचित दर विक्रेताओं द्वारा तहसील मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना देने की योजना है। जिसके चलते बुधवार को सांकेतिक धरना दिया गया। उचित दर विक्रेताओं ने समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर संतोष कुमार, मानसिंह, सुनील कुमार, देवीशरण, दीपक, अनिरूद्ध, सुरेंद्रपाल सिंह, राजकुमार, अविनाश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?






