12 किमी क्रॉस कंट्री रेस में जालौन पुलिस ने लहराया परचम

उरई, जालौन। इटावा में आयोजित 12 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में जालौन पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रतिष्ठित चल वैजयंती ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता में आठ जिलों की टीमों ने भाग लिया, लेकिन जालौन की टीम ने दमदार प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया।
प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, फतेहगढ़, झांसी, ललितपुर और मेज़बान इटावा जैसे जिलों की टीमें मैदान में थीं। मगर जालौन की टीम ने इटावा को भी पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि इटावा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
जालौन पुलिस की टीम में कांस्टेबल मनोज यादव, महेश यादव, महेन्द्र यादव, पवन कुमार, अवनीश यादव और हेड कांस्टेबल ख़ैरुल बसर शामिल रहे। टीम का नेतृत्व कांस्टेबल मनोज यादव ने किया, जिन्होंने पूरे दल को अनुशासित एवं प्रेरित करते हुए जीत की राह दिखाई।
विजयी टीम को इटावा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुरस्कार स्वरूप चल वैजयंती ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने टीम की अनुशासन, समर्पण और शारीरिक क्षमता की सराहना की। टीम की इस उपलब्धि से जालौन पुलिस विभाग में उत्साह और गौरव का माहौल है। पुलिस कप्तान सहित वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने विजयी टीम को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?






