पालिका परिषद उरई के सभासदों ने समस्याओं को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन

Jan 19, 2024 - 19:44
 0  40
पालिका परिषद उरई के सभासदों ने समस्याओं को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता

उरई (जालौन) नगर पालिका परिषद उरई के दर्जनों सभासदों ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट कर समस्याओं को हल करने की मांग उठाई।

नगर पालिका परिषद उरई के सभासद रामजीवन, सुजीता देवी, सुनील राजपूत,अशोक कुमार, रौना बानो सहित आदि सभासदों जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि 01 जनवरी 2024 को निर्देशक, स्थानीय निकाय उ. प्र. के द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार नगर पालिका परिषद, उरई को राज्य वित्त आयोग का अतिरिक्त धनराशि 6.34.83.324.00 प्राप्त हुई। उक्त पत्र की शर्तों के अनुसार सर्वप्रथम निकाय में कार्यरत / सेवानिवृत कर्मिकों के समस्त देयी का अनिवार्य रूप से भुगतान किया जाये तथा जो धनराशि अवशेष बचे तो उसे कार्य योजना बनाकर शेष धनराशि का उपयोग किया जाये।

उन्होंने कहा कि पूर्व में कराये गये अग्रिम राज्य चित्त के कार्य जिसका उक्त समय पर धनराशि उपलब्ध नहीं थी के भुगतान के सम्बन्ध में हम समस्त सभासदगण विरोध करते है, क्योंकि हम लोग नवनिर्वाचित होकर आये है एवं अपने वार्ड की समस्यओं के प्रति उत्तरदायी है, विगत 8 माह से हमारे वार्ड में कोई भी विकास कार्य नही हुआ है। अब जब अतिरिक्त धनराशि प्राप्त हुयी है तो कुछ नेताओं के द्वारा ये अर्नगल दबाव बनाया जा रहा है कि पहले पुराने भुगतान किये जाये जबकि शासनादेश में स्पष्ट है कि नई कार्ययोजना बनाकर नये कार्य लगाये जाये। जो पुराने भुगतानों की पैरवी कर रहे है वह समस्त निर्माण कार्य उन्ही के कार्यकाल में बिना धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद 10 प्रतिशत एडवाश कमीशन लेकर लगाये गये थे। नवनिर्वाचित नगर पालिका बोर्ड को परेशान करने के उददेश्य से अर्नगल दबाव बना रहे है।उन्होंने कहा कि शासनादेश की मंशा के अनुरूप सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देशित कराये जाने की भी मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow