जिला अस्पताल परिसर में उदघाटन के बाद रैन बसेरा में पड़ा ताला,भीषण शीतलहर में रैन बसेरे के बाहर खुले आसमान के नीचे लेटा गरीब

Jan 5, 2024 - 19:31
 0  45
जिला अस्पताल परिसर में उदघाटन के बाद रैन बसेरा में पड़ा ताला,भीषण शीतलहर में रैन बसेरे के बाहर खुले आसमान के नीचे लेटा गरीब

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई (जालौन)। अभी हाल ही में गुरुवार को जिला चिकित्सालय उरई परिसर के अंदर नवनिर्मित पुलिस चौकी के साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अवनीश बनौधा अस्पताल के अंदर आने वाले गरीब और असहाय लोगों को शीतलहर से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 10 पलग के रैन बसेरे की भी ब्यवस्था की थी जिसका उदघाटन पुलिस अधीक्षक इराज राजा द्वारा किया गया। उदघाटन के मौके पर रैन बसेरे में आधा दर्जन गरीब जरूरत लोग तो मिले मगर दूसरे दिन रैन बसेरे में ताला बंद होने की बजह से शीतलहर की मार झेल गरीब और असहाय ब्यक्ति को अस्पताल परिसर के अंदर बने रैन बसेरे के बाहर खुले आसमान के नीचे लेटने के लिये मजबूर होना पड़ा जो सुबह शाम तक जमीन पर लेटा रहा इसके बाद भी अस्पताल के किसी कर्मचारी ने रैन बसेरे का बंद ताला खोलने की जहमत नहीं उठाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow