बार संघ के कनिष्ठ सदस्य अधिवक्ता अंशुमान दीक्षित ने महासचिव को दिया इस्तीफा

अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई/जालौन हापुड़ घटना को लेकर नाराज बार संघ के कनिष्ठ सदस्य ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने घटना की निंदा की और सरकार से न्याय न मिलने की बात कही। बार संघ के कनिष्ठ सदस्य अधिवक्ता अंशुमान दीक्षित ने शनिवार को बार संघ के महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत को अपना इस्तीफा देते हुए। बताया कि हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर बबरतापूर्वक लाठी चार्ज की गई। जिसमें कई अधिवक्ताओं के गंभीर चोट भी आईं है। उसके बाद भी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे अहत होकर इस्तीफा दे रहा हूँ। उनके साथ अधिवक्ता नितेंद्र सिंह, जयदेव सेन, निखिल मिश्रा, ब्रजेंद्र सिंह, जीतेश विश्वकर्मा, सौरभ सोनी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






