भृष्टाचार का जीता जागता उदाहरण मैनूपुर पम्प कैनाल का निर्माण

Jun 3, 2024 - 18:42
 0  87
भृष्टाचार का जीता जागता उदाहरण मैनूपुर पम्प कैनाल का निर्माण

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)

कालपी/जालौन अगर आप भाजपा सरकार में हो रहे भारी भृष्टाचार का जीता जागता उदाहरण देखना चाहते हैं तो आईए महेवा विकास खण्ड के ग्राम मैनूपुर से निकली पम्प कैनाल के मरम्मती कार्य को जहां सराकारी धन की इतनी भयानक लूटपाट जारी है कि देखकर आंखे फटी की फटी रह गयी!

साथियो यमुना पट्टी के आधा दर्जन गावों के किसानों के खेतों की प्यास बुझाने के लिए 1968 मे मैनूपुर पम्प कैनाल का निर्माण कराया गया था कुछ वर्षों तक उक्त कैनाल से किसानों को लाभ मिला इसके बाद लगभग तीन दशक से यह कैनाल औचित्य हीन हो गयी किसानों के तमाम आन्दोलनों धरना प्रदर्शन के बाद वर्तमान भाजपा सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जो इस क्षेत्र से काफी परिचित है उनके द्वारा लगभग दो करोण रुपये की भारी भरकम धनराशि देकर उक्त कैनाल को पुन्रजीवित करने का काम दिया जिसमे कैनाल में साफ सफाई और छपाई का कार्य प्रस्तावित है !

लेकिन आज जिस तरह से कार्य हो रहा है यह एक वर्ष भी जीवित नहीं रहेगा और कैनाल ज्यों की त्यों हो जायेगी! जहां जेसीबी लगाकर सफाई करा दी गई ब छपाई का कार्य हो रहा है जिसमें सीमेंट का इस्तेमाल नाम मात्र का है गिट्टी और मोरम से खाना पूर्ति की जा रही है ! पत्रकार टीम ने मौके पर जाकर देखा और पूंछ तांछ की तो वहा लगी लेवर व मिस्त्री ने बताया 12*1 के रेसियो से छपाई हो रही है मतलब आठ 18 बोरी गिटी व 12 बोरी बालू में मात्र एक बोरी सीमेंट मिलाकर भारी भृष्टाचार का खेला हो रहा है! ग्रामीणों का मानना है एक बार ही केनाल में पानी चलाया जायेगा और यह सारी गिट्टी मौरम हम लोगों के खेतों में पहुंच जायेगी !

इतने भयानक भृष्टाचार को अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत से होना बताया जा रहा है उक्त सम्बन्ध में जब सम्बन्धित जेई से बात की तो पहले उसने अनभिद्यता जाहिर की जब कहा आप जेई हैं आप को पता नहीं क्या रेसियो है जोर देने पर मुंह खुला और कहा पांच एक के रेसियो से छपाई होना चाहिए जब कहा यहां तो बारह एक के रेसियो से काम हो रहा है तो जेई ने मेठ को फठकार लगा कर काम बन्द करने का फरमान सुना दिया !पर इतने बड़े भृष्टाचार से योगी सरकार की जो बदनामी हो रही है वह बहुत निंदनीय है ! इस सारे कार्य की जांच होनी चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो इसकी सिकायत स्वतंत्रत देव सिंह तक जायेगी और भृष्ट ठेकेदार और सम्बन्धित जेई से सारा पैसा वसूला जायेगा! उक्त सम्बन्ध में कार्य कर रहे लेवर मिस्त्री और मेंठ ने कैमरे के सामने सारी पोल खोल दी है! जेई से भी बात की उसका भी आइडियो टेप मौजूद है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow