विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची बीहड़ी क्षेत्र, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

क्षेत्र में किसानों का सिर दर्द बनी गाय की समस्या तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश
वीरेंद्र सिंह सेंगर
जुहीखा औरैया :- सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर ऊपर से धरातल तक पहुंचाने के संकल्प के रूप में जगह-जगह विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ जनपद के सुदूरवर्ती बीहड़ी क्षेत्र के ग्राम जुहीखा और महेवा पहुंची जहां सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा सरकार द्वारा चलाईअं जा रहीं तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
बताते चलें कि योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंचें इसके लिए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया वहीं ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव कर दिखाया गया, गाय की समस्या पर तत्काल प्रभाव से निजात हेतु कडे निर्देश दिए इस संकल्प यात्रा में सांसद रामशंकर कठेरिया के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, भाजपा नेता आसाराम राजपूत,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल कुमार दोहरे, जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, मंडल अध्यक्ष अरविंद सेंगर, मंडल उपाध्यक्ष हरपाल सिंह ठाकुर एवं शिवम दिक्षित के अलावा जिला प्रशासन के सभी विभागों के संबंधित अधिकारी और तमाम क्षेत्रीय नेता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






