अंकित शुक्ला के नेतृत्व में 3 सितम्बर को होगा धरना-प्रदर्शन

Aug 31, 2024 - 16:52
 0  13
अंकित शुक्ला के नेतृत्व में 3 सितम्बर को होगा धरना-प्रदर्शन

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक व अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने ऐलान किया की 3 सितम्बर को लखनऊ विधानसभा के पास विशाल धरना-प्रदर्शन जहां पर प्रदेशभर के एनसीसी कैडेट्स होगे शामिल अंकित ने बताया प्रत्येक सरकारी नौकरी में एनसीसी कैडेट को पच्चीस फीसदी आरक्षण एवं बोनस अंक व उम्र में छूट दिए जाने एवं अन्य मांगों का प्रस्ताव पारित किया जाए इसके साथ ही एनसीसी के सी प्रमाण पत्र धारियों को सुरक्षा बलों, सैनिकों एवं गैर सैनिकों (अर्ध सैनिक) बलों में पांच वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाए एनसीसी स्पेशल एंट्री में सीटों की संख्या बढ़ाए जाने, टीएससी, आरडीसी व नौ सेना कैंप, वायूसेना कैम्प सर्टिफिकेट धारी कैडेटों को सेना की सेन्ट्रल भर्तियों में शामिल होने की पात्रता दी जाए, पूर्व एनसीसी कैडेटों को स्पेशल एंट्री के तहत होमगार्ड जवानों की भर्ती में किया जाए सेना द्वारा टूर आफ ड्यूटी को आम नागरिको के लिए लागू किया जाता है तो इसमें पूर्व व वर्तमान एनसीसी कैडेटों को स्पेशल एंट्री के तहत भर्ती दी जाए अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि हाईस्कूल एवं इन्टर कॉलेज में एनसीसी भर्ती होने के पांच और डिग्री कालेज में तीन साल की मेहनत के बाद सी सर्टिफिकेट मिलता है जिससे अधिकतम आयु 21 वर्ष हो जाती है। इस वजह से केवल सेना में योग्यतानुसार फायदा नहीं मिलता है, उम्र अधिक हो जाने के कारण भर्ती से बाहर हो जाते है। एनसीसी एंट्री पदों में रिक्तियां कम होती हैं जिस कारण कैडेटों को मौका नहीं मिलता है अंकित ने बताया एनसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन नौकरियों में इस प्रमाणपत्र का वाजिब लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है। एनसीसी कैडेटों के द्वारा चारबाग से विधानसभा जुलूस-प्रदर्शन कर सैनिक, अर्द्धसैनिक व पुलिस बलों में उम्र में दो वर्ष की अतिरिक्त छूट देने के साथ ही अन्य सरकारी नौकरियों में 25 प्रतिशत आरक्षण व बोनस अंक की मांग की जाएगी तीन साल की कड़ी मेहनत कर 21 साल की उम्र में एनसीसी कैडेट सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि उनको बिना लिखित परीक्षा के फिजिकल और साक्षात्कार के आधार पर सेना में भर्ती किया जाय। एनसीसी महिलाओं के लिए सेना में भर्ती नहीं होने से रोजगार के अवसर नहीं मिलते हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाएगी एनसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त युवक व युवतियों के लिए सेना व अन्य सरकारी नौकरियों में उम्र में छूट के साथ ही सीटें आरक्षित की जायं, ताकि एनसीसी प्रशिक्षित युवक व युवतियों का इसका लाभ मिल इसमें लगभग सभी जनपदों के कैडेट शामिल होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow