परासन व अकबरपुर इटौंरा में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी,जालौन ग्राम परासन व अकबरपुर इटौरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को समाजवादी पार्टी कालपी विधानसभा के अध्यक्ष विजय निसवा व युवा ज़िला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी उरगाँव ने किया। इस मौक़े पर दोनों ही जगह सैकड़ो दर्शक एवं ज़िले के कई ग्रामों से खिलाड़ी मौजूद रहे। परासन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए युवा ज़िला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। कोई जीतता है कोई हारता है पर सीख सभी को मिलती है। खेलने से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। इस मौक़े पर रमज़ान अली इटौर, शिवम तिवारी परासन, मनीष तिवारी परासन, कल्लू महाराज कालपी व सत्यम पांचाल, विवेक यादव सहित समस्त सम्मानित आयोजक एवं कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






