सड़क का चौड़ीकरण होने के वाबजूद बाजार में लगता है जाम।

ज़िला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी( जालौन)। सड़क तथा पटरियों चौड़ी होने के वावजूद कालपी के मुख्य बाजार टरननगंज की यातायात व्यवस्था सुधर नही पा रही हैं। दोपहर 12 बजे से बेतरतीब खड़े ट्रैक्टरों तथा छोटे वाहनों के कारण जाम लगने से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है।
उल्लेखनीय हो कि कालपी नगर की मुख्य बाजार आलमपुर तथा टरननगंज मुहल्लों में है, जहाँ पर प्राइवेट राहगीरों तथा व्यापारियों का आवागमन तथा भीड़भाड़ रहती हैं। पिछले साल तक बाजार की सड़क टूटी फूटी तथा सकरी होने की वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ी रही थी। लेकिन इसी साल 7 मीटर चौड़ाई की सड़क तथा दोनों तरफ 1-1 मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग भी हो चुकी हैं लेकिन फिर भी यातायात व्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही हैं। इसका मुख्य कारण बाजार की सड़क में बेतरतीब ट्रैक्टरों, छोटे वाहनों तथा ई-रिक्शा को माना जाता है। दोपहर 12 बजे से कालपी कॉलेज कालपी से लेकर चौधरी मार्केट तक जाम के हालात बने रहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि जाम के हालात को ठीक कराने के लिए कोई विभाग दिलचस्पी नही लेते हैं। जनपद के ट्राफिक सिपाहियों की तैनाती एक वक्त में कालपी में रहती थी लेकिन उसको भी खत्म कर दिया गया है। जनहित में प्रशासन से मांग है कि बाजार की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्राफिक सिपाहियों की तैनाती की जाए।
इनसेट
ट्रैक्टरों, ई-रिक्शो के बेतरतीब खड़े होने से समस्या
यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने में ई-रिक्शा तथा टैक्सी संचालकों को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। फुलपावर चौराहे के सर्विस रोड में आड़े तिरछे ऑटो सवारियों के इंतजार में खड़े रहते हैं। जबकि बाजार तथा सड़को में ई-रिक्शा के बेतरतीब चलाने तथा खड़े रहने से यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई हैं। जबकि ट्रैक्टर में बीच खड़े होने से समस्या और विकराल रूप ले ली है।
What's Your Reaction?






