बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग,खेत में रखे पाइप और मिनी ट्रैक्टर जलकर राख
एट (जालौन) एट क्षेत्र के पचोखरा गांव स्थित खेत में 132 हाई टेंशन लाइन के द्वारा खेत में चिंगारी गिरने से आग लग गई वहीं पास की खेतों में मूंग की फसल में पानी लगा रहे किसानों ने देखा तो उन्होंने खेत मालिक सत्येंद्र पस्तोर पुत्र रामस्वरूप पस्तोर निवासी पचोखरा को खबर दी तभी उन्होंने थाना एट में सूचना दी थाना एट से सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया आग इतनी तेज थी के खेत में रखें लगभग 15 पाइप जलकर राख हो गए और खेत में रखें मिनी ट्रैक्टर में आग लग गई वह भी जल गया गनीमत यह रही कि अगल-बगल खेतों में और गेहूं खड़ा था जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई
What's Your Reaction?