आम सहमति न बन पाने के कारण, नहीं हो सका सरकारी कोटे का आवंटन
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन डकोर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा धगुआ कला में सस्ते राशन की दुकान( उचित दर ) का आवनटन होना था इसी के चलते ग्राम धगुआ कला में ग्राम सभा की खुली मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग के दौरान 04 कोटा के इच्छुक व्यक्तियों ने कोटे के लिए आवेदन किया ( पर्चा भरा ) भरा 01- अरविंद कुमार 02- रामकुमार पटेल 03- श्याम जी पटेल 04 हेमंत पटेल , गया तो काफी समय तक ग्राम सभा में बैठक चलती रही पर ग्राम सभा की बैठक में ग्रामवासी एक राय ना होने के कारण कोटा आवंटित नहीं हो सका बताते चलें यह कोटा ओबीसी में आवंटन होना था अव कोटा का आवंटन एसडीएम साहब कराएंगे इस मौके पर ग्राम पंचायत राज अधिकारी बलवीर सिंह सेंगर ग्राम विकास अधिकारी आयुष शर्मा ग्राम प्रधान गायत्री पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल व सभी वार्डों के सदस्य एवं थाना कोतवाली एट से कॉ शैलेंद्र सिंह व साथी एवं सैकड़ो ग्रामीण महिला एवं पुरुष मौजूद रहे
What's Your Reaction?