बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रधान व सचिव पर लगाया धांधली का आरोप
कोंच(जालौन) प्रखंड संयोजक बजरंगदल नदीगांव के कार्यकर्ताओं ने दिन गुरुवार को ग्राम गोवर्धनपुरा गौशाला पर पहुंचकर गौवंशजों का हाल देखा तो वह हतप्रभ रह गए क्योंकि गौशाला में गौवंशजों को खाने के लिए चारा भूसा के साथ साथ छत भी नहीं थी और गायों के पेट प
पिचके हुए थे इतना ही नहीं गौशाला में जिंदा गायों को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे जब उक्त के सम्बंध में ग्राम प्रधान से बात की तो प्रधान का कहना था कि शासन से रुपया नहीं आ रहा है जिसके कारण हम कोई व्यबस्था नहीं कर पा रहे हैं जिसे देखकर कार्यकर्ता काफी बिचलित हुए उक्त के सम्बंध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गौशाला के लिए जो धनराशि शासन से आती है उसे कहीं प्रधान व सचिव मिलकर खा तो नही रहे हैं और गायों को उनकी दुर्दशा पर छोड़े हुए हैं संगठन के कार्यकर्ताओं ने एस डी एम से ग्राम गोवर्धनपुरा स्थित गौशाला की जांच कर कार्यवाही की मांग की है इस दौरान विजय राठौर पारस वालाप्रसाद दयाशंकर अर्जुन सिंह बिबेक सिंह गौरव बेटू बोहरे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?