मतदाता जागरूकता की मानव श्रंखला बनाकर दिलायी गयी शपथ

कोंच(जालौन) नगर के समीपस्थ ग्राम चांदनी स्थित सद्गुरु धाम इंटर कालेज परिसर में दिन गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रंखला बनाते हुए शपथ दिलायी गयी
शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के 5 जनवरी 2024 के क्रम में आगामी 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को मनाया जाना है जिसमें प्रत्येक शासकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों के सहयोग से दिनांक 8 से 19 जनबरी 2024 के मध्य विद्यालय स्तर पर छात्र छात्राओं को प्रभात फेरी मेंहदी निवन्ध लेखन आदि प्रतियोगिताएं करवाते हुए मतदान के लिए जागरूक करना है उक्त आदेश के अनुपालन में दिन गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य सीताराम प्रजापति ने छात्र एवं छात्राएं और विद्यालय परिवार के साथ मानव श्रंखला बनाते हुए मतदाता दिवस की शपथ दिलायी इस अवसर पर सूर्यकुमार सर्वेश कुमार श्रवण तिवारी अनिरुद्ध कुशवाहा पवन तिवारी अनूप दुवेदी आनंद कुमार बीरेंद्र सिंह बिनीता देवी सुनीता गुप्ता मोतीलाल राम कुमार सहित तमाम छात्र एवं छत्रायें मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






