थाना समाधान दिवस में 5 मामले प्रस्तुत
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) शनिवार को स्थानीय कोतवाली के मीटिंग हाल में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 5 मामले प्रस्तुत किए गए। प्रकरणों को निपटाने के लिए राजस्व तथा पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है ।
थाना समाधान दिवस में मौजूद पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने कहा कि जनसमस्याओं तथा शिकायतो को मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, महमूदपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक वसीम अहमद,सब इंस्पेक्टर अभिलाख सिंह, राजेश कुमार,सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह, प्रमोद दुवे नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह के अलावा राजस्व विभाग तथा पुलिस बिभाग के कर्मचारी मौजूद रहे । एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने बताया मामलों को निपटाने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया गया है
फोटो- समस्याओं को सुनते अधिकारी
What's Your Reaction?