मुंबई की फिजिशियन डा श्वेता चिंदारकर जानकीकुण्ड चिकित्सालय में देंगी निरंतर अपनी सेवाएं

Jan 13, 2024 - 18:23
 0  102
मुंबई की फिजिशियन डा श्वेता चिंदारकर जानकीकुण्ड चिकित्सालय में देंगी निरंतर अपनी सेवाएं

चित्रकूट परम पूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के अंतर्गत संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में अब मुंबई की जनरल फिजियाशन डॉक्टर श्वेता चिंदारकर माह जनवरी से देंगे अपनी निरंतर सेवाएं। श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डॉक्टर बी के जैन ने जानकारी देते हुए बताया की 

चित्रकूट क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में चिकित्सा का काफी अभाव है लोगो को जनरल मेडीशिन संबंधी बीमारियों के लिए अपने लिए और अपने रोगियों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और यहाँ अच्छे फिजियशन की कमी होने के कारण बाहर ले जाना पड़ता था और बाहर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए श्री सदगुरू से संघ ट्रस्ट बोर्ड ने ये फैसला लिया कि यहां के क्षेत्र वासियों आम जनमानस को चिकित्सा के लिए कौन कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जिससे यहां के लोगो बाहर न जाना पड़े इसी को देखते हुए जनरल फिजिशियन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।आपको बता दे कि डॉ. श्वेता एम बी बी एस और एम डी हैं । इनके निरंतर सेवाएं देने से चित्रकूट क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ होगा और यहां के लोगो को फिजिशियन को दिखाने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। जानकीकुंड चिकित्सालय में मुंबई की अच्छी फिजिशियन के आ जाने से चित्रकूट क्षेत्र वासियों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow